भूख के चक्कर में इन्सान को ही निगल गया अजगर

OMG!

वैसे तो आपने फिल्मों में ऐसे विशालकाय अजर को देखा होगा जो इंसान तक को निगल जाते हैं. क्योंकि हमने जानवरों में छोटे-मोटे प्राणियों को तो अजगर द्वारा निलगते हुए देखा हैं. लेकिन ऐसा कभी नही देखा हो जब भूख मिटाने के लिए अजगर ने एक हट्टे-कट्टे इंसान को अपना शिकार बनाया हो. इस खबर को पढ़नें के बाद आपको भी यकीन नही होगा कि एक अजगर कैसे इंसान को आसानी से निगल गया.

मामला इंडोनेशिया के पश्चिम सुलावेसी द्वीप के एक गांव का है. जहां पर 25 साल का अकबर सालेबिरो रोज की तरह अपने पाम तेल की फसल देखने गया था. लेकिन वहां जाने के बाद अकबर अचानक गायब हो गया. पहले तो परिवार के लोगों को लगा कहीं गया होगा. लेकिन जब शाम तक घर नही लौटा तो लोग उसकी तलाश में निकल पड़े.

जब लोग अकबर की तलाश में एक बगीचे के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा एक सात मीटर लंबा अजगर रेंगता हुआ जा रहा है. लेकिन जब लोग करीब पहुंचे अजगर के पेट के आकार को देखने के बाद हैरान रह गए. गांव के लोगों ने जब चाकू से अजगर के पेट को चीरा तो उसके अंदर 25 साल का अकबर निर्जीव पड़ा हुआ था. इस विशालकाय अजगर ने अकबर को अपना शिकार बना लिया था. इस घटना के बाद गांव में लोग घबराए हुए हैं.