भूतों के डर से राष्ट्रपति ने खाली किया अपना महल

OMG!

दुनिया में बहुत से लोग होते हैं जो इस बात पर यकीन नहीं करते कि भूत होते हैं लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि भूत होते हैं. वैसे भूतों को लेकर कई कहानियां आज भी प्रचलित हैं. लेकिन आज के इस आधुनिक दौर में अगर किसी देश का राष्ट्रपति भूत और प्रेतात्मा कि वजह से अपने आलीशान आधिकारिक महल को छोड़ने पर मजबूर हो जाए तो क्या कहेंगे.

यह पूरा मामला ब्राजील का है. जहां के राष्ट्रपति मिशेल टेमेर ने बुरी आत्माओं और भूतों के कारण उन्होंने ने अपना राजधानी ब्रासीलिया में स्थित आधिकारिक महल छोड़ दिया. भूतों का खौफ इतना ज्यादा था कि राष्ट्रपति मिशेल टेमेर एल्वोरेडा पैलेस छोड़ अपनी पत्नी और सात साल के बेटे के साथ उपराष्ट्रपति आवास में रहने चले गए.

खबरों की माने तो राष्ट्रपति मिशेल टेमेर ने इस बात की जानकारी खुद दी. गौरतलब हो कि एल्वोरेडा पैलेस देखनें में बेहद खुबसूरत है. इस महल को देखनें वाले हैरान रह जाते हैं. इस एल्वोरेडा का मतलब सूर्योदय होता है. इस महल की वास्तुकला बेहद खुबसूरत है और इसे ब्राजील के वास्तुकार ऑस्कर नाइमेयर ने किया था.