खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति और लिएंडर पेस के बीच विवाद रविवार को ज्यादा बढ़ गया. भूपित ने फेसबुक पोस्ट में पेस के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि उनका डेविस कप मैच के बीच में से चले जाने ताबूत में अंतिम कील थी. उज्बेकिस्तान के खिलाफ भारत के डेविस कप मैच के बाद भूपति ने पेस के साथ पांच मार्च की वाट्सऐप चैट को फेसबुक पर सार्वजनिक कर दिया था.
जिसमें भूपति पेस से कह रहे हैं कि उन्होंने अब तक संयोजन पर फैसला नहीं किया है लेकिन तार्किक रूप से रोहन बोपन्ना बंगलुरु के हालात के अधिक अनुकूल हैं. पेस ने इसके बाद भूपति पर भेदभाव का आरोप लगाया था. हालांकि बाद में इस वाट्सऐप चैट को फेसबुक से डिलीट कर दिया गया.
भूपति ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘सबसे पहले तो मैं यह कह दूं कि निजी शत्रुता नहीं थी.’ भूपति ने कहा कि अगर पेस को उनके विचार पसंद नहीं हैं तो उसे उनके रास्ते में नहीं आना चाहिए क्योंकि उन्हें एआईटीए का समर्थन है.’