भैंस ले जा रहे लोगों को गौरक्षकों ने पीटा

Society

जम्मू कश्मीर में गौ-रक्षकों द्वारा लोगों को पीटे जाने के बाद अब दिल्ली में पिटाई का एक मामला सामने आया है. जानवरों की रक्षा करने वाले एक संगठन ने साउथ दिल्ली में अपनी भैंसों के साथ जा रहे तीन लोगों को पीटा है. हमला जिन लोगों पर हुआ वो लोग अपनी भैसों को गुड़गांव से गाजीपुर लेकर जा रहे थे. उन भैंसों को वहां काटने के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस हमले का शिकार हुए तीन लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक भैंसे बुरी हालत में थीं.

अब तक पुलिस ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की है. जख्मी लोगों को ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि उनको कोई शिकायत मिली ही नहीं. पुलिस के अनुसार इस हमले में NGO PFA के लोग शामिल थे.

उल्लेखनीय है कि NGO PFA एक गैर सरकारी संस्थान है जिसकी संचालक मेनिका गांधी हैं. हालांकि संगठन ने कहा कि, ” वे लोग उनसे जुड़े हुए नहीं हैं.” संगठन के जिन कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया गया है उन लोगों ने किसी भी प्रकार की हिंसा से इंकार किया है, उनके मुताबिक उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया था.