मंगेतर के साथ जा रही युवती से BJP नेताओं ने की छेड़छाड़, पुलिस ने पीड़ितों को किया गिरफ्तार

Society
मेरठ में भाजपा नेताओं पर युवती से छेड़छाड़ और उसके मंगेतर को पीटने का मामला सामने आया है। इसमें पुलिस पर भी इनका साथ देने का आरोप है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि बुधवार रात मेडिकल थाना क्षेत्र के पीवीएस मॉल के पास अपनी मंगेतर को घर छोड़ने आए लड़के को भाजपा के नेताओं ने रोक लिया और पूछताछ करते हुए युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब लड़के ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लड़के की जमकर धुनाई की।
आरोप यह भी है कि अपनी जान बचाने के लिए पुलिस चौकी में घुसे लड़के को आरोपियों ने पुलिस के सामने भी नही बख्शा। बचाव में आये युवक के भाई को भी जमकर पीटा गया और फिर मामला थाने आ गया। रही-सही कसर थाने के एसओ ने पूरी कर दी, जब पीड़ितों को लॉकअप में डाल दिया और आरोपी अपने घर चले गए। इस बात का जब लड़की को पता चला तो वह भी थाने आ गई ।
वह पुलिस के सामने गिड़गिड़ाती और कहती रही कि मेरे साथ आरोपियों ने छेड़छाड़ की है और जब मेरे मंगेतर ने इसका विरोध किया तो उनकी पिटाई की गई, लेकिन थाना प्रभारी के कानों में जू तक नही रेंगी और पीड़ित लॉकअप में पड़े रहे। इस दौरान पीड़ितों ने कहा कि उन्होंने बीजेपी को वोट दिया था, लेकिन इसके बावजूद उनके साथ भाजपा के समर्थकों ने मारपीट की और परिवार की युवती के साथ छेड़छाड़ की।