हाल ही में न्यू यॉर्क में एक अवॉर्ड फंक्शन की होस्टिंग के दौरान विवादों में फंसे सैफ अली खान घर लौटते ही अपनी पत्नी करीना कपूर खान और बेटे तैमूर को लेकर छुट्टियां मनाने स्विट्जरलैंड निकल पड़े हैं। 7 महीने के तैमूर की यह पहली फॉरेन ट्रिप है।
खास बात यह है कि सैफ-करीना किसी महंगे होटल या बंगले में नहीं, बल्कि अपने अपस्केल और अनूठे रिजॉर्ट्स के लिए मशहूर स्विट्जरलैंड के गांव गिस्ताद में स्थित एक रॉयल स्वीट में ठहरेंगे। ये लोग दो हफ्ते तक यहीं रहकर आराम करेंगे और छुट्टियों का लुत्फ उठाएंगे। शादी से एक साल पहले भी सैफ और करीना छुट्टियां बिताने के लिए स्विट्जरलैंड ही गए थे।
उस वक्त सैफ और करीना ने इस छोटे से टाउन की भी सैर की थी और उन्हें बर्फ से ढके यहां के घरों के अलावा यहां के लोग और यहां का खाना भी बेहद पसंद आया था। तब सैफ ने करीना से वादा किया था कि वह हर साल उन्हें यहां लेकर आएंगे और पिछले पांच सालों से वह अपने वादे पर कायम हैं।