हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ का मराठी लुक सामने आया है. बता दे कि 5 अप्रैल से आईपीएल सीजन 10 शुरू हो रहा है. इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम के कप्तान और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम के लिए समर्थन जुटाने के लिए मराठी लुक अपनाया है.
यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. नए लुक में नजर आ रहे स्मिथ ने ट्रेडिशनल मराठी ड्रेस और पुणे की पहचान के रूप में फेमस लाल रंग की पगड़ी पहनी हुई है. उन्होंने हाथ में बैट लिया है और उनके बगल में टीम के सीनियर प्लेयर अजंक्य रहाणे खड़े हैं.
स्मिथ ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसके बाद यह वायरल हो गई है. इसके साथ स्मिथ ने लिखा है कि, पुणे में मैंने अजिंक्य के साथ कुछ ट्रेडिशनल इंडियन फैशन को ट्राई किया. आप सभी क्या सोचते हैं. बता दे कि पुणे को 6 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करनी है.