मर्दों के दिमाग से यह निकालना जरूरी है कि औरतें मर्दों की जागीर नहीं है, भूमि

Entertainment

बॉलीवुड के हरफनमौला खिलाडी बोले तो हमारे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार जिनका मानना है कि अमीर लोग ही सबसे अधिक गंदगी फैलाते हैं और फिर इस बात को स्वीकारते नहीं हैं. अपनी आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के सिलसिले में मीडिया से बातचीत के दौरान अक्षय ने स्वीकार किया है कि यह समस्या सिर्फ गांव की नहीं है. शहर के लोग सबसे ज़्यादा खुले में कहीं भी शौच कर देते हैं और फिर उन्हें इस बात का गिल्ट भी नहीं होता है. तथा देखा जाए तो अपनी फिल्म ‘टॉइलट एक प्रेम कथा’ के प्रमोशन में जुटे अभिनेता अक्षय कुमार प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर भी लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं.

अभिनेता अक्षय कुमार जो के अपने आस-पास गंदगी फैलाने वालों को सबक सिखाने में पीछे नहीं रहते. अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्‍म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के प्रमोशन में लगे हैं. इस फिल्‍म के जरिए अक्षय ग्रामीण इलाकों में शौचालय की कमी जैसे मुद्दे को समाने ला रहे हैं. अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी रिलीज के लिए तैयार फिल्म ‘टॉइलट एक प्रेम कथा’ के प्रमोशन में जी जान से जुटे हैं. वुमन सेल्फ डिफेन्स से जुड़े एक आयोजन में अक्षय ने जहां महिलाओं को अपना ध्यान खुद रखने को लेकर प्रोत्साहित किया वहीं महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े एक सवाल पर भूमि ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सबसे पहले मर्दों के दिमाग से यह निकलना जरूरी है कि औरतें मर्दों की जागीर हैं.