मर्द को दर्द नहीं होता से फिल्मो में डेब्यू कर रहे है भाग्यश्री के बेटे

Entertainment

फैंटम फिल्म जल्द ही अपनी आनेवाली कॉमेडी फिल्म  में भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी को लॉन्च करने वाली है. फिल्म का नाम ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ है. यह फिल्म वासन बाला के निर्देशन में बन रही है. दसानी के साथ एक और नया चेहरा फिल्म में है. इस फिल्म में मुख्य नायिका के किरदार में राधिका मदान को लिया गया है.

Image result for bhagyashree's son,abhimanyu dassani,will be launched,anurag,kashyap's,Phantom production company,Bollywood,

इस फिल्म के लिए दोनों कलाकार एक साल से कठिन प्रशिक्षण कर रहे हैं. इस फिल्म में कुछ ऐसे एक्शन दृश्य होंगे जो इससे पहले पर्दे पर नहीं दिखाई दिए हैं.  इस फिल्म में तमिल स्टार विजय सेठुपति भी मुख्य भूमिका में होंगे .

Image result for bhagyashree's son,abhimanyu dassani,will be launched,anurag,kashyap's,Phantom production company,Bollywood,

प्रोडक्शन हाउस के संस्थापकों में से एक फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने बताया, वसन ने बहुत ही मजाकिया मार्शल आर्ट्स वाली फिल्म लिखी है, इस तरह की चीज मैंने न तो कभी पढ़ी है और न ही देखी है. यह बहुत ही देसी और बहुत ही नई फिल्म है. और मैं खुश हूं कि मुझे इसे प्रोड्यूस करना है.