मलाइका लॉन्च करेंगी अपना एप

Entertainment

एक्ट्रैस मलाइका अरोड़ा हॉट एक्ट्रैसेस में से एक है। पूनम पांडे और सनी लियोन की तरह अब मलाइका भी जल्द ही अपना फिटनेस ऐप लॉन्च करने वाली हैं। इस ऐप में मलाइका फैन्स के साथ अपने वर्कआउट और ईटिंग हैबिट्स से रिलेटेड कई सीक्रेट्स शेयर करने वाली हैं।

इतना ही नहीं, इस ऐप से वह यूजर्स की क्वेरीज का भी पर्सनली रिप्लाई करेंगी। सोर्स की मानें तो ये ऐप इस साल के आखिर तक लॉन्च हो जाएगा। बता दें कि शिल्पा शेट्टी और बिपाशा बसु भी अपनी फिटनेस पर बुक लिख चुकी हैं या डीवीडी रिलीज कर चुकी हैं।