मलेशियन ओपन के महिला एकल वर्ग में भारत की दो शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी PV. सिंधु और सायना नेहवाल आज पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गईं. वहीं पुरुष एकल में अजय जयराम ने जीत के साथ शुरुआत की है. PV सिंधु को चीन की चेन यूफेई ने हराया, जबकि सायना को जापान की अकाने यामाकुची के हाथों हार झेलनी पड़ी. जयराम ने पहले दौर में चीन के किआओ बिन को मात देते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई.
हाल ही में रियो ओलम्पिक-2016 की स्वर्ण पदक विजेता स्पेन की कैरोलिना मारिन को इंडिया ओपन के फाइनल में मात देने वाली सिंधु का चेन से मुकाबला काफी कड़ा रहा. चेन ने सिंधु को तीन गेम के मैच में 18-21, 21-19, 21-17 से मात दी. सायना और यामाकुची के बीच भी अच्छा मुकाबला देखने को मिला.
सायना ने पहला गेम जीता, लेकिन इसके बाद जापानी खिलाड़ी ने बाकी दो गेम जीत सायना को बाहर का रास्ता दिखा दिया. जापानी खिलाड़ी ने सायना को 19-21, 21-13, 21-15 से मात दी. पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में जयराम ने बिन को 31 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-11, 21-8 से मात दी.