किंग खान और अनुष्का शर्मा की अगली फिल्म ‘रौला’ की शूटिंग पूरी हो गई है और सोनी म्यूजिक ने बड़ी राशि देकर म्यूजिक के अधिकार खरीदे हैं. सूत्रों के मुताबिक, प्रीतम के कंपोज किए गानों को रिकॉर्ड ब्रेक्रिंग पैसा भी मिला है. सूत्रों ने बताया कि प्रीतम ने इस फिल्म के सभी 6 गाने कंपोज किए हैं. ‘रौला’ कमिंग ऑफ एज फिल्म है और उसमें म्यूजिक के लिए अच्छा खासा स्कोप है. फिल्म के सभी गाने रिकॉर्ड हो चुके हैं.
हम आपको बता दें कि फिल्म की फिल्म की टीम मुंबई के स्टूडियो में एक खास पंजाबी नंबर भी जल्द शूट करेगी. म्यूजिक के बारे में अंदरूनी खबरें पोजिटिव ही हैं. हाल ही सोनी म्यूजिक ने ‘ट्यूबलाइट’ के म्यूजिक के अधिकार करीब 20 करोड़ रुपए में खरीदे थे, पर रेड चिलीज और सोनी म्यूजिक के बीच में डील कितने में हुई, इसकी अभी जानकारी नहीं है. खबर जरूर है कि शाहरुख की फिल्म के संगीत को सलमान की ट्यूबलाट से ज्यादा कीमत मिली है. हमारा अनुमान है कि फिल्म में म्यूजिक का स्कोप देखते हुए उसे ‘ट्यूबलाइट’ से ज्यादा ही अमाउंट में बेचा गया है. इम्तियाज अली की फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी.