महात्मा गांधी के तीन बंदर के पोज में नजर आये अली,अली और अर्जुन

Entertainment

रणवीर सिंह इस समय संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं अर्जुन कपूर इस समय श्रद्धा कपूर के साथ मोहित सूरी की फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड के प्रमोशन में बिजी हैं. लेकिन उन्हें कुछ फनी करने का समय मिल गया. रणवीर और अर्जुन दोनों ने अपने निर्देशक दोस्त अली अब्बास जफर के साथ मिलकर एक फ्रेम में तस्वीर खींची लेकिन यह ऐसा नहीं था जो हमने पहले नहीं देखा हो. तीनों इस फोटो में महात्मा गांधी के तीन बंदर के पोज में नजर आ रहे हैं. लेकिन तीनों के संदेश बुरा ना देखो, बुरा ना सुनो और बुरा मत कहो नहीं बल्कि इससे हटकर हैं.

बैकग्राउंड में आपको बॉलीवुड की मशहूर फिल्म मोहब्बतें का स्केच नजर आएगा. जिसमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और शाहरुख खान मुख्य भूमिकाओं में थे. रणबीर ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसे कैप्शन दिया- तीन स्तंभ… परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन. जिन लोगों ने यह फिल्म नहीं देखी है उन्हें बता कि फिल्म में अमिताभ प्रिंसिपल नारायण शंकर के किरदार में थे. वहीं तीनों फिल्म के शरारती स्टूडेंट की याद दिलाते हैं. जहां रणवीर सिंह उदय चोपड़ा, अर्जुन कपूर जिम्मी शेरगिल और अली अब्बास जफर जुगल हंसराज के तौर पर नजर आ रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड है. इसके बाद वो अपने चाचा अनिक कपूर के साथ मुबारकां में नजर आएंगे. वहीं रणवीर फिलहाल पद्मावती में बिजी हैं. इसके बाद वो जोया अख्तर की गली ब्वॉय में आलिया भट्ट के साथ पहली बार काम करेंगे. वहीं अली अब्बास जफर सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ टाइगर जिंदा है की शूटिंग कर रहे हैं. आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर की फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड 19 मई को भारत में 1600 स्क्रिन पर रिलीज होगी.