महिलाओं का बेस्ट फिगर बताने वाली किताब के प्रकाशक पर केस दर्ज

Society
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं की किताब ‘स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा’ के प्रकाशक न्यू सरस्वती हाउस के खिलाफ दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। इस विवादित किताब में कहा गया है कि ‘36-24-36’ महिलाओं के लिए सबसे अच्छा बॉडी शेप है। बोर्ड ने इस टिप्पणी को ‘महिलाओं का अश्लील चित्रण’ और बोर्ड द्वारा तय पाठ्यक्रम का उल्लंघन का माना है। बोर्ड ने कहा है कि डॉ वीके शर्मा की किताब ‘स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा’ से जुड़ी शिकायतों के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
यह एक निजी प्रकाशक की किताब है। इस पर सीबीएसई ने कहा है कि वह अपने यहां से मान्यता लेने वाले स्कूलों में निजी प्रकाशकों की किताबें पढ़ाने की सिफारिश नहीं करता। उसका यह भी कहना था कि यह विवाद सामने आने के बाद उसने किताब की समीक्षा के लिए एक समिति बनाई थी। इस समिति ने कहा है कि किताब की सामग्री सीबीएसई बोर्ड के पाठ्यक्रम की भावना के अनुकूल नहीं है और प्रकाशक व लेखक ने निजी स्कूलों की सहमति से उसे वहां के छात्र-छात्राओं को बेचकर अपराध किया है।
इससे पहले मानव संसाधन विभाग ने इस अनुपयुक्त सामग्री के लिए प्रकाशक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी। वहीं, प्रकाशक कहना है कि उसने इस विवादित किताब की छपाई, बिक्री और वितरण का काम तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। इस बीच सीबीएसई ने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों से कहा है कि जहां तक संभव हो सके वे नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) द्वारा निर्धारित किताब ही पढ़ाएं।