
ब्रिगेट नीलसन अमेरिका के शहर एरिजोना और एलुना वर्स लॉस एंजलिस की रहने वाली हैं. साथ ही दोनों हाईब्रिड बेबी समुदाय की सदस्य भी हैं. इस समुदाय की सदस्य होने की वजह से ही दोनों का मानना है कि उनके बच्चे अंतरिक्ष में एलियंस के साथ स्पेसशिप में रहते हैं.
नीलसन का कहना है कि एलियन सिर्फ उन्हीं महिलाओं को ले जाते हैं जो जाना चाहती हैं और फिर संबंध बनाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि मैं यूं तो अपने पिता के साथ रहती हूं लेकिन हमेशा ही मेरा एलियन के साथ संपर्क बना रहता है. हाईब्रिड बेबी समुदाय की महिलाओं ने अपने बच्चों के कुछ चित्र भी बनवाए हैं.
इन चित्र में जिन बच्चों की कलाकृति बनाई गई है वे दिखते तो इंसान की तरह ही हैं लेकिन उनकी आंखें काली और काफी बड़ी हैं. उल्लेखनीय है कि पश्चिमी देशों में ऐसे कई समुदाय हैं जो एलियन के अस्तित्व में विश्वास रखते हैं और उनके द्वारा अगवा किए और एलियन से यौन संबंध बनाने का दावा करते हैं.
Leave a Reply