मां के साथ अफेयर की खबर को लेकर सुर्खियों में रहा ये एक्टर

Entertainment

हाल ही में विशेष फिल्म्स को 30 साल पूरे हो गए.इस मौके पर एक पार्टी भी आर्गनाइज की गई, जिसमें ‘आशिकी’ गर्ल अनु अग्रवाल भी पहुंचीं.आशिकी को विशेष फिल्म्स् के बैनर तले साल 1990 में बनाया गया.बॉलीवुड फिल्म ‘आशिकी’ के हीरो राहुल राय के साथ एक बार अजीब वाकया हुआ, जब मीडिया ने उनके साथ उनकी मां के अफेयर की खबरें छाप दी थीं.सूत्रों के मुताबिक राहुल राय ने बताया था कि एक बार मैं अपने दोस्तों के साथ होटल ताज में पार्टी करने गया था.

Image result for rahul roy,affeiar rumars,mother, Aashiqui

वहां मेरी मां भी पहुंची थी.मेरी मां बेहद खूबसूरत थीं.वे भी अपने दोस्तों संग वहां पहुंच गईं.उन्होंने मुझे देखा तो कहा कि आओ हम साथ में डांस करते हैं.अगले दिन एक अखबार में ये खबर बन गई.अखबार में ये लिखा था कि राहुल राय एक उम्रदराज महिला के साथ डांस करते नजर आए और इस महिला से उनका अफेयर है.राहुल ने कहा कि मुझे ये लगा कि कम से कम लोगों को एक बार पूछ तो लेना चाहिए कि वह महिला आखिर थी कौन.

राहुल राय के मुताबिक, ‘अफेयर की गॉसिप की वजह से मुझ पर तीन बार अटैक हो चुका है.मेरी गाड़ी का एक्सीडेंट कराया जा चुका है.राहुल ने बताया कि मैं एक्सीडेंट के बाद हॉस्पिटल से इलाज करवाकर घर पहुंचता तो पता चलता कि फोन पर लोग मेरे मरने की बातें कर रहे.राहुल कहते हैं कि इन सबके पीछे की वजह एक्ट्रैसेस के साथ लिंक अप की खबरें हुआ करती थीं.आए दिन मेरा नाम किसी न किसी एक्ट्रैस के साथ जोड़ा जाता था और उनके पति या ब्वॉयफ्रैंड मुझपर हमले करवाते थे।’