टेनिस वर्ल्ड की सबसे कामयाब महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स मां बनने वाली हैं. सेरेना ने खुद इसकी जानकारी दी. 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं 35 वर्षीय सेरेना ने स्नैपचैट पोस्ट के जरिए अपने फैंस को यह गुड न्यूज दी. सेरेना इस तस्वीर में पीले रंग का स्वीमसूट पहने हुए एक शीशे के सामने खड़ी होकर सेल्फी ले रही हैं.
तस्वीर में सेरेना ने एक कैप्शन भी लिखा है- 20 हफ्ते. इसके बाद तो पूरी दुनिया में फैले सेरेना के फैंस की तरफ से उनको बधाईयां आनी शुरु हो गईं. इसके बाद सेरेना के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर उनके मां बनने की पुष्टि की.
गौरतलब है कि सेरेना ने रेड्डिट के सह-संस्थापक एलेक्सिस ओहानियन से सगाई करने की खबर भी सोशल मीडिया के जरिए दी थी. सेरेना की इस तस्वीर से यह भी कयास लगने शुरु हो गए हैं कि इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलते वक्त सेरेना गर्भवती थीं. सेरेना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में २३वां ग्रैंड स्लैम जीतकर इतिहास रच दिया है.