माइकल जैक्सन की बेटी के साथ नजर आएंगे अली

Entertainment

बॉलीवुड अभिनेता अली फजल जो की जल्द ही हमे अब बॉलीवुड के ही अन्य दूसरे कलाकारों की भांति हॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाले है। बता दे कि अली फजल ने अपने एक बयान में अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ के बारे में विस्तृत से बखान करते हुए बताया कि, फिल्म में उनके किरदार को रानी विक्टोरिया और उनके वफादार भरोसेमंद सेवक अब्दुल करीम के बीच अपरिभाष्य दोस्ती के तौर पर पेश किया गया है।

Image result for Ali Fazal,Michael Jacksons daughter,Paris Jacksons, musical video,

अब एक बार फिर से अली फजल के बारे में हमे सुनने में आ रहा है कि वह अब हमे जल्द ही माइकल जैक्सन की बेटी पैरिस जैक्सन के साथ में नजर आने वाले है।

Image result for Ali Fazal,Michael Jacksons daughter,Paris Jacksons, musical video,

जी हाँ, बॉलिवुड की म्यूज़िकल फिल्म से प्रेरित एक इंग्लिश फिल्म के लिए अली माइकल जैक्सन की बेटी पैरिस जैक्सन के अभिनय की बात चल रही है। अगर ऐसा होता है तो अली के लिए यह एक शानदार मौका होगा के वह हॉलीवुड की फिल्मो में भी अपनी ख्याति बिखेरेंगे। फिल्म में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा भी हमे नजर आएगी तथा यह फिल्म दो कपल की कहानी पर आधारित होगी।