अभिनेता अर्जुन रामपाल एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार उन पर दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में एक युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. पीड़ित ने इस बाबत दिल्ली पुलिस में शिकायत की है. पीड़ित युवक शोभित के मुताबिक, वह अपने दोस्तों के साथ नाइट क्लब गए हुए थे, जहां अर्जुन रामपाल डीजे प्ले कर रहे थे.
तभी एक फोटोजर्नलिस्ट द्वारा फोटो खींचने के दौरान अर्जुन रामपाल इस कदर नाराज हुए कि कैमरा छीन कर फेंक दिया. यह कैमरा होटल में मौजूद युवक शोभित के सिर पर जा लगा और वह लहुलुहान हो गया.घायल शोभित ने पुलिस को शिकायत दी और मेडिकल करवाया.
पुलिस के मुताबिक इस मामले की सीसीटीवी फुटेज उनके पास है और मामले की कार्रवाई की जा रही है. शोभित का कहना है कि पूरा वाकया रविवार तड़के 3.30 बजे का है. उऩ्हें नहीं पता कि अर्जुन रामपाल ने ऐसा क्यों किया. जब उन्होंने इस बारे में जानने की कोशिश की तो अर्जुन रामपाल के बाउंसर्स ने उन्हें नाइट क्लब से बाहर निकाल दिया. शोभित की मानें तो इस मामले में पुलिस भी बेरुखी दिखा रही है.