मुंबई के खारघर इलाक में मारुति कार के शोरुम में रविवार सुबह 5 बजे भीषण आग लगने से दो सिक्युरिटी गार्ड की झुलसकर मौत हुई. इस आग में 15 से अधिक कारें जलकर खाक हुई है. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की मशक्कत कर रहा है. खारघर के सेक्टर 10 में बनी प्लैनेट बिल्डिंग में यह भीषण आग सुबह लग गई.
सायन पनवेल हाईवे से सटी इस बिल्डिंग में मारुति कार का शोरूम बना है, इसी में आग लग गई. स्थानीय लोगों को बिल्डिंग में से धुवां निकलता दिखा तो इस बारे में दमकल को इनफाॅर्म किया गया. दमकल तुरंत मौके पर पहुंचकर बिल्डिंग में रह रहे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन शोरुम में मौजूद कृष्ण कुमार और जितेंद्र कुमार नाम दो सिक्युरिटी गार्ड बचा नहीं सके.
दोनों की झुलसने से मौत हुई. फायर ब्रिगेड ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. अभी भी बिल्डिंग से धुवां निकल रहा है.