चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने रेडमी 4ए स्मार्टफोन को पिछले महीने लॉन्च किया गया था. इसकी पहली सेल में रेडमी 4ए के 2,50,000 से ज़्यादा यूनिट बिके थे. शाओमी रेडमी 4ए खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी ख़बर है. इसके साथ हीर इस हैंडसेट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट मीडॉटकॉम से भी खरीदा जा सकता है.इसकी कीमत 5,999 रुपए है.
शाओमी रेडमी 4ए इसमें पॉलीकार्बोनेट बॉडी, हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो,पर काम करता है.इसमें 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, 1.4GHz का क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन प्रोससेर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू, 16 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम दी गई है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी की बीत करें तो इसमें 4G, वाई-फाई 802.11 b/g/n, जीपीएसGPS/A-GPS, ब्लूटूथ v4.1 और बैटरी 3120mAh की है. रेडमी 4ए में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है. फोन का डाइमेंशन 139.5×70.4×8.5 मिलीमीटर और वज़न 131.5 ग्राम है. इस स्मार्टफोन में 3120 एमएएच की बैटरी है.
टीप: यह केवल प्रारम्भिक जानकारी है.अधिकृत जानकारी संबंधित कंपनी या उनके प्रतिनिधि से ही प्राप्त करें.