फरीदाबाद में चल रहे तीन दिवसीय एग्री लीडरशिप समिट 2017 में ‘शहंशाह’ नाम का एक मुर्रा बैल काफी फेमस हो रहा है. फेमस भी इसलिए की इसकी कीमत हजारों-लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है. समिट में इस बैल की कीमत 25 करोड़ रुपए आंकी गई है. 4 साल के शहंशाह ने 2016 में यूपी में पशुओं के लिए हुई एक सौंदर्य प्रतियोगिता भी जीती थी. बैल के मालिक फरीदाबाद के दिदवारी गांव के रहने वाले नरेंद्र सिंह हैं नरेंद्र अपने घर पर ही डेयरी चलाते हैं.
हरियाणा का कृषि और किसान कल्याण विभाग 18 से 20 मार्च तक फरीदाबाद जिले में समिट का आयोजन कर रहा है. सिंह ने बताया कि बैल की लंबाई पांच फीट 10 इंच है और पूंछ से लेकर सिर तक उसकी लंबाई 15.5 फीट है. मालिक ने दावा किया है कि उनके बैल की कीमत 25 करोड़ रुपये है. शहंशाह रोज 10 किलो दूध और आधा किलो घी पीता है.
शहंशाह के अलावा गतौली गांव के दलेल सिंह का रूस्तम नाम का एक अन्य बैल भी समिट में आकर्षण का केन्द्र है. बैल के मालिक ने बताया कि रस्तम 5.7 फीट उंचा है और उसकी लंबाई 16.5 फीट है. उसकी रोज की खुराक में 20 किलोग्राम दूध, गाजर और फल शामिल है. उन्होंने कहा कि वह रूस्तम का वीर्य बेचकर हर साल 50 लाख रुपये कमाता है.