बॉलीवुड की खूबसूरत व चर्चित अदाकारा सनी लियोनी जो के ‘रईस’ की ‘लैला’ व अब संजय दत्त की आगामी फिल्म ‘भूमि’ के आइटम सॉन्ग ‘ट्रिप्पी-ट्रिप्पी’ में भी नजर आई है. वैसे भी हॉट एंड बोल्ड सनी लियोनी के अनगिनत चाहने वाले है. सनी लियोनी जब कोच्चि में एक कार्यक्रम में शरीक होने गई थी तो उनके संग संग में आधा कोच्ची दीवाना हो गया था. आपको बता दे की पॉर्न एक्ट्रेस से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोन की हॉटनेस का कौन दीवाना नहीं होगा. हाल ही में खुलासा हुआ है कि खुंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन सनी लियोन का बहुत बड़ा फैन था. यही नहीं वो छुपछुप कर सनी की पॉर्न फिल्में भी देखा करता था. उसके ऐबटाबाद वाले घर पर इतनी तादाद में एडल्ट फिल्मों के कैसेट और उत्तेजक टेप और दूसरी चीजें मिलीं जिनसे आसानी से एक छोटी दुकान खुल सकती है. ओसामा सनी की दिलकश अदाओं का फैन था. सनी पर बनी एक डाक्यूमैंट्री से इस बात का खुलासा हुआ है. वैसे भी अभी फ़िलहाल सनी लियोनी आजकल अपनी बेटी निशा कौर व बॉलीवुड की फ़िल्मों में खासा व्यस्त चल रही है.
