अपनी फ़िल्मों के ज़रिए अपराजय और सर्वशक्तिमान महानायक का ख़िताब पा चुके रजनीकांत ने सचिन तेंदुलकर को उनकी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म के लिए विश किया है। वैसे इंडस्ट्री में कम ही लोग हैं, जिन पर रजनी सर की मेहरबानी या निगहबानी होती है। गॉड ऑफ़ क्रिकेट कहे जाने वाले सचिन उनमें से एक हैं। रजनीकांत ने ट्वीटर विश करते हुए लिखा है- ‘ प्रिय सचिन, फिल्म ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ की सफलता के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं’.
रजनीकांत के इस ट्वीट से सचिन तेंदुलकर गदगद हो गए और उन्होंने रजनीकांत को थैंक्यू कहते हुए लिखा, ‘ उम्मीद है कि आपने तमिल में इस ट्रेलर को काफी इंज्वाय किया होगाहाल ही में रिलीज हुए सचिन तेंदुलकर की फिल्म के इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और कुछ ही दिनों में इस ट्रेलर को यूट्यूब पर लाखों व्यू मिल चुके हैं।
लेकिन रजनीकांत की शुभकामनाओं का सचिन ने भी अपने ही अंदाज में जवाब दिया है। सचिन ने रजनीकांत को ट्वीट करते हुए उन्हें अपनी फिल्म का तमिल ट्रेलर भी दिखा दिया। सचिन ने ट्वीट किया, ‘शुक्रिया थलाइवा। उम्मीद है आपको इसे तमिल में देखने में मजा आएगा।’