पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज युनूस खान ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज होगी. पाकिस्तान को अप्रैल-मई महीने में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है.
युनूस ने अपने संन्यास लेने का ऐलान शनिवार को कराची में किया. युनूस ने 17 साल पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला. बता दें दो दिन पहले मिस्बाह उल हक ने भी वेस्टइंडीज दौरे को अपने करियर की आखिरी सीरीज बता संन्यास का ऐलान किया था. 39 साल के युनूस खान 10000 रन पूरा करने से 23 रन दूर हैं.
ऐसा करने वाले वह पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर होंगे. वहीं मिस्बाह 5000 रन पूरा करने से 49 रन दूर हैं. युनूस ने पाकिस्तान के लिए 115 टेस्ट खेले हैं. उन्होंने 53 की औसत से 9977 रन बनाए हैं.