तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए दो दिन काम कर पैसे कमाने को कहा था. जिसके लिए उन्होंने खुद कुली का काम किया और उनके बेटे ने आइसक्रीम बेची. केसीआर के बेटे और राज्य के आईटी मिनिस्टर केटी रामा राव ने आइसक्रीम पार्लर पर आइसक्रीम बेची.
उन्होंने एक घंटे से भी कम समय में 7.5 लाख रुपए की कमाई की. उनकी ये कमाई पार्लर के पूरे महीने भर की कमाई से भी ज्यादा है. उनके पार्लर से आइसक्रीम खाने वाले ग्राहकों में ज्यादातर अमीर लोग और राजनेता ही थे. उनकी स्टाल से सांसद माला रेड्डी ने 5 लाख रुपए की आइसक्रीम खरीदी.
मुख्यमंत्री राव के मुताबिक़ इस पूरे कार्यक्रम का नाम गुलाबी कुली दिन दिनालु रखा गया है. उन्होंने जानकारी दी कि सभी नेता और कार्यकर्ता कम से कम दो दिन अपने क्षेत्र में काम करेंगे और पैसे एकत्र करेंगे.