मुझे अपना मंगलसूत्र भी बेचना पड़ा : ट्विंकल खन्ना

Entertainment

ट्विंकल खन्ना फिल्म ‘पैडमैन’ से फिल्म निर्माण में कदम रखने जा रही हैं. पिछले दिनों एक वेबसाइट ने खबर प्रकाशित की थी कि ट्विंकल फिल्म की प्रोडक्शन टीम से खुश नहीं हैं, इस खबर में यह भी कहा गया था कि फिल्म आर्थिक समस्या से जूझ रही है. इस खबर को ट्विंकल ने अपने अलग अंदाज में खारिज किया है.

ट्विंकल द्वारा खबर की आलोचना करने के बाद इसे वेबसाइट से हटा लिया गया है. ट्विंकल खन्ना ने खबर की लिंक ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “जब आप ऐसे अफसाने तो अच्छे से लिखें. आप अपनी काल्पनिक खबर में यह भी जोड़ सकते हैं कि कैसे मुझे अपना मंगलसूत्र भी बेचना पड़ा और यह भी कि फिल्म पुतिन की जिंदगी पर आधारित है.”

बताते चलें कि फिल्म में ट्विंकल खन्ना के पति अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और यह फिल्म तमिलनाडू के अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर आधारित है जिन्होंने लोगों को सैनिटेशन के प्रति जागरुक करने के लिए सस्ते सैनिटरी नैप्किन का आविष्कार किया है. फिल्म का निर्देशन आर बाल्की कर रहे हैं, फिल्म में सोनम कपूर और राधिका आप्टे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगी और अमिताभ बच्चन कैमियो अपीयरेंस देने वाले हैं.