बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ‘गदर’ मचाने वाले अभिनेता सनी देओल जिनकी काफी लंबे समय के बाद अब जाकर एक फिल्म आई है ‘पोस्टर बॉयज’ जिसमे हमे उनके भाई बॉबी देओल भी नजर आ रहे है. बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल जिनकी फिल्मो के दर्शक आज भी दीवाने मस्ताने है. सनी देओल जिन्होंने बॉलीवुड के हर कलाकार के साथ में अपनी ताल से ताल मिलाई है व हर अभिनेत्री ने उनके साथ में मंच साझा किया है. अभी वैसे भी सनी देओल अपनी आगामी फिल्म पोस्टर बॉयज के कारण सुर्खियों में बन चले है. अभी हालिया अपने एक बयान में फिल्म ना मिलने पर भी सनी देओल का दर्द झलककर बाहर आया है. बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल का कहना है कि वह फिल्मों के मामले में चूजी नहीं हुए हैं बल्कि उन्हें काम करने का ऑफर नहीं मिलता है. सनी देओल की फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ रिलीज हो गई है. सनी से जब पूछा गया कि उन्होंने फिल्में करना क्यों कम कर दिया है? तो इस बारे में बताते हुए सनी देओल का गला रुंध गया और उनकी आखों में आंसू आ गए. सनी देओल ने बताया कि एक अच्छा अभिनेता होने के बाद भी उन्हें काम नहीं मिला. सनी देओल ने कहा कि मैं फिल्मों से कभी भी दूर नहीं हुआ और मैंने खुद को चूजी भी नहीं किया है लेकिन मुझे लगता है फिल्में देने वाले लोग अवश्य मुझे लेकर चूजी हो गए है. मैं तो फिल्मों में हमेशा ही काम करने के लिए उत्सुक रहता हूं लेकिन मुझे काम का ऑफर नहीं आता है. ‘पोस्टर ब्वॉयज’ के लिए मैंने बहुत ही कड़ी मेहनत की है. मुझे आशा है कि जब लोग यह फिल्म देखेंगे तो मेरे काम की अवश्य सराहना करेंगे. सनी देओल की एक और फिल्म आने को है जिसमे हमे उनके बेटे करण देओल नजर आने वाले है व फिल्म का नाम है ‘पल पल दिल के पास’ अपनी इस फिल्म के लिए करण देओल खासा मेहनत कर रहे है ताकि वह भी फ़िल्मों में अपने पापा जैसा मुकाम हासिल कर पाए.
