मुझे ‘किशोर दा’ की कमी हमेशा महसूस होती है, लता

Entertainment

आज किशोर कुमार के 88वें जन्मदिन पर लता मंगेशकर ने भी उन्हें बहुत मिस किया. जी हां बता दे की बॉलीवुड की चर्चित सुर साम्राज्ञी हम बात कर रहे है बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की लीजेंट गायिका लता मंगेशकर के बारे मै जो के देखा जाए तो किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है आज हर कोई उन्हें मानता और जानता है. जी हाँ, मेरी आवाज ही मेरी पहचान है, लगभग छह दशक से अपनी जादुई आवाज के जरिए 20 से अधिक भाषाओं मे 50 हजार से भी ज्यादा गीत गाकर ‘गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड’ में नाम दर्ज करा चुकी संगीत की देवी लता मंगेशकर आज भी श्रोताओ के दिल पर राज कर रही है.

लताजी के बारे में हमे पूर्व में यह भी पता चला था कि उन्हें ‘ब्रांड लॉरिअट’ की ओर से ‘लेजन्डरी अवार्ड’ से भी सम्मानित किया गया था. गायिका लता मंगेशकर सहित कई हस्तियों ने शुक्रवार को दिवंगत गायक किशोर कुमार के 88वें जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस दौरान लता ने किशोर के साथ गाए पहले गीत ‘ये कौन आया रे’ को याद करते हुए कहा कि वह हमेशा अनकी अनुपस्थिति महसूस करती हैं. ट्विटर पर किशोर के साथ वाली एक तस्वीर साझा करते हुए लता ने लिखा, “किशोर दा का आज जन्मदिन है. वो जितने अच्छे गायक थे, उतने ही अच्छे इंसान थे. मुझे किशोर दा की कमी हमेशा महसूस होती है.”