देखा जाए तो अभी वैसे भी बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ ही साथ हॉलीवुड कि फिल्म में भी हमे नजर आ रही है. बहरहाल देखा जाए तो अभी हाल फिलहाल इंटरेनट पर प्रियंका कि हमशक्ल का बोलबाला है. इंटरनेट पर इन दिनों प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल की फोटोज वायरल हो रही हैं. हम बात कर रहे है नवप्रीत बंगा नाम की कैनेडियन बेस्ड इस यू-ट्यूबर और वीडियो ब्लॉगर के बारे में जिन्होंने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की हैं,
जिनमें वे प्रियंका के अलग-अलग लुक्स को फॉलो करती दिखाई दे रही हैं. इनमें से कहीं वे ‘बाजीराव मस्तानी’ की काशीबाई बनी हैं तो कहीं उन्हें प्रियंका के ‘क्वांटिको’ लुक में देखा जा सकता है. वे अक्सर प्रियंका की तरह ही फोटो शेयर करती रहती हैं. तथा आपको बता दे कि, टीवी के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ के लिए जैसे ही ग्लोबल स्टार नवप्रीत बंगा का नाम सामने आया, वैसे ही इनके बारे में चर्चाएं बढ़ गई थी. नवप्रीत ने ‘बिग बॉस’ में आने की अफवाहों पर विराम लगाया है, उन्होंने एक विडियो शेयर किया है. जिसमें नवप्रीत ने इसे महज एक अफवाह बताया है.