मुझे मीठी-मीठी बातें करने की आदत नहीं, इलियाना डिक्रूज

Entertainment

आपको बता दे कि इस फिल्म ‘बादशाहो’ के एक पोस्टर में हमे अभिनेता अजय देवगन का भी शानदार रूप देखने को मिल चूका है. तथा अबकी बार अभिनेता अजय देवगन ने अपने दर्शको को इस फिल्म के लिए चेतावनी दी है. जी हाँ, बता दे कि अजय देवगन और डायरेक्टर मिलन लूथरिया का एक बार फ़िल्म मिलन हुआ है. अब इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है. खबरों के मुताबिक 1975 की इमरजेंसी के बैकड्रॉप पर बेस्ड फिल्म ‘बादशाहो’ छह ठग की कहानी है जो के इस दौरान एक खजाने को पार लगाते हैं हाल ही में फिल्म का पहला टीजर रिलीज किया गया है. अब बात करे अगर हम ‘बादशाहो’ का पहला गाना मेरा रश्के कमर.. के बारे में तो बता दे कि,

इस सांग में हमे अजय देवगन अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. इस रोमांटिक गाने के फर्स्ट लुक में अजय और इलियाना की सिजलिंग केमिस्ट्री साफ दिखाई दे रही है. अभी वैसे भी इस फिल्म को बिना कट के सेंसर ने यूए सर्टिफिकेट भी दे दिया है. जी हां बता दे कि, बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज का कहना है कि उन्हें फिल्में उनकी योग्यता से मिलती हैं और इसके लिए उन्हें लोगों से मीठी-मीठी बातें करने की आवश्यकता नहीं है, न ही काम पाने के लिए वह लोगों को प्रभावित करने की कोशिश करती हैं. अभिनेत्री इलियाना ने कहा, “लोग इसे अहंकार समझ सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. मैं लोगों के लिए अच्छी बन सकती हूं, उनके साथ कॉफी के लिए बाहर जा सकती हूं, डिनर कर सकती हूं, पार्टी में जाकर उनकी पसंद बन सकती हूं. लेकिन, मैं यह सब नहीं करती. मैं फिल्में पाने के लिए लोगों से मीठी-मीठी बातें नहीं कर सकती.”