फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ में जल्द ही टाइगर श्रॉफ और निधि अग्रवाल नज़र आयेंगे। इस फिल्म में टाइगर एक डांसर की भूमिका में हैं। वो एक स्ट्रीट साइड रहने वाले डांसर की भूमिका अदा करते दिखाई देंगे। टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ भी कभी मुंबई की झुग्गी-झोपड़ी में ही रहते थे। ऐसे में यह किरदार निभाते हुए टाइगर कहते हैं कि मैं पापा से काफी कनेक्ट कर पाया। टाइगर कहते हैं कि मैं इस बात से वाकिफ हूं कि मेरे पापा ने किस स्ट्रगल से अपनी पहचान स्थापित की है। यह मेरे लिए भी काफी गर्व की बात है।
टाइगर हालांकि कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि मैंने इस किरदार के लिए पापा से किसी तरह मदद ली है। लेकिन हां, मुझे पता है कि वह जिस तरह से बातें करते हैं। इस फिल्म के किरदार का लहजा कुछ वैसा ही है। साथ ही टाइगर एक खास बात यह बताते हैं कि इस फिल्म में मैंने वह स्क्रार्फ पापा से लिया है, जो कभी पापा ने अपनी फिल्म ‘हीरो’ के दौरान पहना था।
टाइगर कहते हैं कि उनके पापा जैकी को स्कार्फ का काफी शौक है और उनकी मम्मी यानि आयशा श्रॉफ ने एक खास अलमारी बना रखी है, जिसमें वह जैकी की फिल्मों की वह सारी चीजें संभाल कर रखती हैं, जो उनके लिए यादगार रही हैं। ऐसे में आयशा को पता है कि जैकी स्कार्फ के शौकीन हैं तो उनके सारे स्कार्फ आयशा संभाल कर रखती हैं। इस फिल्म के लिए आयशा ने ही जैकी की वह स्कार्फ टाइगर को दी है।