होंठ शरीर के बाकी अंगों में से सबसे नाजुक और कोमल अंग है, जिसकी देखभाल करनी बहुत जरूरी है। इन्हें मुलायम रखने के लिए लड़कियां लिप बाम का भी इस्तेमाल करती हैं। लिप बाम लगाने से होंठ कुछ देर के लिए मुलायम रहते हैं और बाद में फिर होंठ ड्राई हो जाते हैं, जिससे कि होंठ फटने लगते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसी चीज लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अपने होंठों को मुलायम और गुलाबी बना सकती हैं।
जरूरी सामान
– हरा धनिया
– गुलाबजल
– नारियल तेल या देसी घी
कैसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले हरे धनिए की कुछ पत्तियां लें। फिर इन पत्तियों में थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर अच्छी तरह से इसे पीस लें। अब इस पेस्ट को होंठों पर लगाकर 10 मिनट तक अच्छी तरह से मसाज करें। 10 मिनट की मसाज के बाद 10 मिनट इस पेस्ट को ऐसे ही होंठों पर लगा रहने दें। इसके बाद होंठों को गुनगुने पानी से धो लें। इस बात का भी खास ध्यान रखें कि धोने के लिए साबुन या फेस वॉश का इस्तेमाल ना करें। धोने के बाद होंठों पर नारियल तेल या देसी घी लगा लें। इससे होंठ नर्म हो जाएंगे।ऐसा अगर आप नियमित रूप से रोज करेंगे तो आपके काले और फटे होंठ कुछ ही दिनों में गुलाबी और मुलायम हो जाएंगे।