राम मंदिर निर्माण को लेकर चली आ रही चर्चा के बीच गुरुवार शाम को मुस्लिम कारसेवक मंच के सदस्य अयोध्या पहुंचे। राम मंदिर निर्माण के अभियान के तहत अयोध्या पहुंचे मुस्लिम कारसेवक मंदिर बनाने के लिए अपने साथ एक ट्रक ईंट भी लाए। मंच के अध्यक्ष आजम खान ने बताया कि वे लखनऊ से आये हैं। उनका मकसद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण है। मुस्लिम मंच के सदस्यों ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए वे सामग्री भी लेकर आए हैं।
उन्होंने बताया वे एक ट्रक ईंट से राम मंदिर को बनाने में सहयोग देना चाहते हैं। हालांकि, इन सभी कार सेवकों को पुलिस ने विवादित परिसर के पास जाने से पहले रोक लिया और नया घाट की तरफ भेज दिया, क्योंकि मंदिर बंद हो चुका था। अचानक इतनी बड़ी संख्या में और ईंट के साथ कार सेवकों को देखकर प्रशासन के भी हाथ-पैर फूल गए।
बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मुस्लिम कार सेवकों समझा-बुझाकर वापस कर दिया। रामलला मंदिर बंद होने की वजह से मंच ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) से संपर्क किया है। जिसके बाद ईंट से भरे ट्रक को नयाघाट बांध तिराहे पर ले जाया गया। हलांकि बाद में प्रशासन की सलाह पर सभी कारसेवक वहां से चले गये।