एक तरफ देश में गाय को लेकर हंगामा मच हुआ है तो दूसरी ओर कुछ लग ऐसे भी हैं जो गाय के नाम पर मचे हंगामे से इतर उसके नाम पर मिसाल पेश कर रहे हैं. मामला है देश के सोनीपत जिले का जहां एक मुस्लिम पिता ने अपनी बेटी के ब्याह में गाय का दान किया है. यूं तो हिंदुओं में गाय का दान कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन यहां मामला खास इसलिए है क्योंकि दानकर्ता एक मुस्लिम है वो कौम जिसे तथाकथित गाय के खिलाफ बदनाम किया जाता है.
सोनीपत के खरखौदा में रहने वाले नूर खान ने अपनी बेटी गुलशना की शादी में गौदान कर इस अनूटी मिसाल को पेश किया है. नूरखान का कहना है कि उसकी बेटी को गायों से बहुत लगाव है साथ ही उसने अपनी बेटी से वादा भी किया था कि वह उसकी शादी में उसको गाय देगा जिसके चलते उसने यह काम किया है.
नूर के इस कदम की चारों ओर तारीफ हो रही है, लोगों का मानना है कि उसने ऐसा काम किया है जो आज के समय में मुस्लिम समुदाय की एक अलग पहचान बनाता है साथ ही इससे सभी की सोच में भी फर्क पड़ेगा.