मुहं बोली बहन की शादी में पहुंचे अभिषेक, साथ में था बच्चन परिवार

Entertainment

महानायक अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और अभिषेक बच्चन बिजनेसमैन अभिजीत रंजन की बेटी की शादी में पहुंचे। अभिजीत की बेटी अनुष्का रंजन की शादी अबू धाबी में थी। इस शादी में पूरा बच्चन परिवार अपने रॉयल अंदाज में दिखाई दिया।

151

आपको बता दें कि रंजन परिवार और बच्चन परिवार में काफी करीबी का रिश्ता है और अनु्ष्का रंजन  अभिषेक बच्चन को अपना भाई मानती है।अभिषेक ने भी अपनी बहन के सेलिब्रेशन नें कोई कसर नहीं रहने दी और बड़े भाई की भूमिका निभाते हुए दिखे।

155

हालांकि, ऐश्वर्या राय बच्चन कुछ दिनों पहले हुए अपने पिता के देहांत के चलते इस शादी में नहीं पहुंची।इस शादी की सभी तस्वीरों को अनुष्का रंजन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

153