में ऐसी बिल्कुल नहीं, मलाइका अरोड़ा

Entertainment

बॉलीवुड की छैया छैया गर्ल बोले तो हमारी मलाइका अरोड़ा जिनके नाम के साथ में से खान शब्द हट गया है. आपको बता दे की मलाइका अरोड़ा व अरबाज खान का कुछ समय पहले ही तलाक हुआ है व कल ही जब अरबाज खान का जन्मदिन था तो उस दिन यह दोनों ही फिर से हमे एक साथ में नजर आए. व ऐसे में मलाइका ने अरबाज खान को जन्मदिन पर एक तरबूज भी गिफ्ट में दिया था जो के सोशलमीडिया साइट्स पर खूब वायरल भी हुआ.

अब बात करे अगर हम मलाइका के बारे में तो जनाब बता दे कि, यह मोहतरमा जो के अक्सर ही अपने स्टाइलिश अवतार और Bold अंदाज़ के चलते चर्चा में रहती है. 43 साल की ये एक्ट्रेस 20 साल की किसी खूबसूरत हसीना की तरह नज़र आती है.

बता दे की मलाइका ने पिछले साल अपने एक्स हस्बैंड अरबाज़ के साथ तलाक ले चुकी है. उसके बाद से अक्सर मलाइका वेकेशन पर Hot अवतार में नज़र आती रही है. अभी हाल ही में अरबाज खान से तलाक के एवज में मांगे गए 15 करोड़ पर भी सोशलमीडिया साइट्स पर खूब मलाइका ट्रोल हुई थी. वहीं कुछ यूजर्स ने मलाइका को ट्रोल करना शुरू कर दिया. साथ ही मलाइका की पर्सनल लाइफ के बारे में भी कमेंट्स किए.