UP में राज्यरानी एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 15 लोग घायल

Society
उत्तर प्रदेश में हुए एक रेल हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा तब हुआ जब रामपुर के पास मेरठ लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (राज्यरानी एक्सप्रेस) के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। उनका यह भी कहना हैै कि वे व्यक्तिगत तौर पर स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50-50 हजार और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 25-25 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा की है। रेलवे ने भी घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद की घोषणा की है। इस घटना के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। 0581-2558161, 0581-2558162 और 0122-2305326 पर हादसे से संबंधित जानकारी ली जा सकती है।
पिछले कुछ समय से लगातार हो रहे रेल हादसों का संबंध आतंकवाद से भी जुड़ने की संभावना जताई जा रही है। यही वजह है कि एटीएस की टीम भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है। कुछ समय पहले देश में आईएस के खुरासान मॉडयूल का खुलासा होने के बाद पता चला था कि आतंकी रेल गाड़ियों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसके बाद से एजेंसियां और राज्य सरकारें रेलगाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।