बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम अपने ही किए ट्वीट में फंस गए है. हाल ही में सोनू ने अ़जान को लेकर ट्वीट किया था. लेकिन अब सोनू निगम का कहना है कि मेरा एेसा कोई इरादा नहीं था. अाप ने इस बात का बतंगड़ बना दिया है. उनका कहना है कि मेरा वो ट्वीट धर्म को लेकर नहीं था.
इंटरव्यू के दौरान उन्से पूछा गया कि उन्होंने मोहम्मद के साथ जी क्यो नहीं लगाया तो इसके जवाब में सोनू ने कहा कि अगर हम शिव जी बोलते है तो जरूरी नहीं कि हम जी लगाए, हम उन्हें शिवा भी तो बोल सकते है.
बता दें कि सोनू का कहना है कि मैं सोशल टोपिक पर बात कर कहा हुं न कि धर्म को लेकर. आज सोनू निगम प्रैस कॉन्फ्रैंस के बाद अपना अपना सिर शेव करवाएंगे