
मेरे घर में पूजा व नमाज भी होती है….
पंजाबी फिल्म के निर्माण की इच्छा जताते हुए हिंदी फिल्मों के अभिनेता शाहरुख़ खान ने कहा है कि उनके घर में नमाज भी अदा की जाती है और पूजा भी होती है और उनके बच्चे यह दोनों सीख रहे हैं और यही मेरे परिवार की खूबसूरती भी है। अपनी आगामी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का प्रचार करने कल रात जालंधर आए शाहरुख़ खान ने कहा, मेरा परिवार अपने आप में एक हिंदुस्तान है।
जैसा धर्मनिरपेक्ष माहौल देश में है, वैसा ही मेरे घर में भी है। मेरे परिवार की सबसे बडी खूबसूरती यही है कि घर में पूजा भी होती है और नमाज भी पढ़ी जाती है।’ बॉलीवुड में बादशाह के नाम से चर्चित शाहरुख़ ने कहा, दोनों एक साथ होता है।
मैं नमाज सिखाता हूं और पूजा पत्नी गौरी सिखाती हैं। बच्चों को दोनों सीखनी पड़ती है। हालांकि, हमारी विचारधारा एक है और इसको लेकर कभी किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं हुआ है।