मेहंदी आपकी खूबसूरती को और बढ़ाएगी, जानिए कैसे ?

Lifestyle

हाथों पर रचने वाली खूबसूरत मेहंदी तो सभी के मन को लुभाती है, लेकिन क्या आप मेहंदी के दूसरे गुणों से परिचित हैं…? मेहंदी के कुछ और अनसुने फायदे जानकर आप हैरान रह जाएंगे…।
• मेहंदी सेहत ही नहीं बल्कि सौंदर्य को निखारने के लिए भी है बेहतरीन विकल्प…। मेहंदी रात को साफ पानी में भिगोकर रखें और सुबह इसे छानकर पीने से खून साफ होता है और शरीर के तापमान को भी कम करने में मदद मिलती है।
• मेहंदी और अरंडी के पत्तों को समान मात्रा में पीस लें और नियमित रूप से इस मिश्रण को हल्का सा गर्म करके घुटनों पर लेप लगाने से जोड़ों में दर्द की समस्या से राहत मिलती है।
• सिरदर्द या माइग्रेन जैसी परेशानी होने पर मेहंदी को पीसकर सिर पर लगाने से भी काफी फायदा होता है।
• शरीर का कोई हिस्सा जल जाने पर मेहंदी की छाल या पत्ते का लेप बनाकर लगाने से घाव जल्दी ठीक होता है।
• दही, आंवला पाउडर और मेथी पाउडर का घोल बनाकर लगाने से बाल काले, घने और चमकदार होते हैं।
• हाथों और पैर के तलवों में मेहंदी लगाने से शरीर में बढ़ी हुई गर्मी को कम करने में किया जाता है।