मैं अपने पिता के जैसा कभी नहीं हो सकता

Entertainment

रणबीर कपूर हाल में एआईबी (ऑल इंडिया बक**) में पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने बारे में कई रोचक खुलासे किए थे। यहां रणबीर ने कहा था कि वह अपनी मां नीतू कपूर के जैसे हैं क्योंकि वह ऋषि कपूर की तरह फ्रैंक नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरी पर्सनैलिटी मेरी मां नीतू कपूर के जैसी है न कि मेरे पिता ऋषि कपूर की तरह। मेरी बहन (रिद्धिमा कपूर साहनी) मेरे पिता के जैसी है।

मैं अपने पिता के जैसा नहीं हो सकता, वह अपनी ही तरह के इंसान हैं। वह बेहद ईमानदार हैं जो बहुत सराहनीय है। उन्हें अपनी जिंदगी में किसी बात पर अफसोस नहीं होगा। वह हमेशा स्वतंत्र रहेंगे।

हम सभी एक लेवल पर जाकर पाखंडी हो जाते हैं। अगर किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुझसे कोई राजनीतिक सवाल पूछा जाता है तो में सही जवाब नहीं दूंगा या चुप रह जाऊंगा। लेकिन अगर मेरे पिता से पूछा जाएगा तो वह स्पष्ट जवाब देंगे और वह किसी सैनिक की तरह अपना सम्मान करते हैं।’