लोगों को जब छूट मिलती है तो वो उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करते हैं, फिर चाहे इसके लिए किसी भी हद तक जाकर लोगों को परेशान ही क्यों ना करना पड़े. युगोस्लाविया की मशहूर कलाकार मरीना एब्रोमोविक ने बरसों पहले एक प्रयोग किया था. उन्होंने एक स्टेज पर ‘रिदम’ नाम की एक स्टेज परफाॅर्मेंस दी. इस दौरान लोगों ने उनके साथ जो किया वो देखकर कोर्इ भी हिल जाए.
कलाकार एब्रोमोविक को अपनी इस परफोरमेंस के दौरान 6 घंटे तक सीधा खड़ा रहना था. उनके सामने स्थित एक टेबल पर 72 चीजें रखी गर्इं. इन चीजों को देखने के लिए आए लोग उन चीजों के साथ एब्रोमोविक के साथ कुछ भी कर सकते थे. एब्रोमोविक ने कहा कि छह घंटे के दौरान लोग इन चीजों में से कुछ भी उठाकर उन पर इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी उनकी होगी.
रात 8 बजे से 2 बजे तक के इस शो में लोगों ने सामान उठाना शुरू कर दिया. सामान में एक खुशी देने वाला सामाना था आैर दूसरा दुखी करने वाला. इन चीजों में पंख, फूल से लेकर चाकू, रेजर, ब्लेड आैर भरी हुर्इ बंदूक तक कर्इ चीजें थीं. हालांकि लोगों ने उनके साथ जो किया वो बेहद खौफनाक था.