मोटर रेसिंग: अरमान इब्राहिम लेंगे एशियाई चैंपियनशिप में भाग

Sports
युवा भारतीय मोटरस्पोर्ट्स रेसर अरमान इब्राहिम ने FIA विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के अपने सपनों को ऊंची उड़ान देते हुए लेंबोरगिनी सुपर ट्रोफेयो एशिया चैंपियनशिप की प्रो क्लास प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए करार किया है.
अरमान FFF रेसिंग टीम के लिए इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे, जहां उनके सहयोगी ब्रिटेन के युवा रेसर जैक बार्थोलोमेयू होंगे. इन दोनों के अलावा एफएफएफ की दूसरी जोड़ी के रूप में दिग्गज कैरी श्रइनर और रिचर्ड स्पाइक गॉडर्डा होंगे.
 FFF रेसिंग टीम के मालिक सीन फु सोंगयांग ने कहा कि हम अरमान को अपने सुपर ट्रोफेयो एशिया कार्यक्रम में शामिल करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं. वह विजेता खिलाड़ी हैं और जैक के साथ जोड़ी बनाने के बाद उन्हें पराजित करना आसान नहीं होगा.