सलमान खान के रिऐलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 7’ में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए एजाज खान एक बार फिर अपने नए कारनामे की वजह से चर्चा में हैं. एजाज ने फेसबुक पर एक विडियो अपलोड कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है. इस विडियो में वह योगी और पीएम मोदी दोनों पर भड़ास निकालते नजर आ रहे हैं. उन्होंने गोरक्षकों के नाम पर हो रहे हमलों पर सवाल उठाया है.
साथ ही योगी जी पर तंज कसते हुए कहा है कि अगर वाकई गायों की रक्षा करना चाहते हो, तो गाय के चमड़े से बन रहे प्रॉडक्ट्स को बंद करके दिखाओ.गोरक्षा के नाम पर हिंसा पर बोलते हुए एजाज इस विडियो में ये कहते नजर आ रहे हैं, ‘अगर आप लोग मर्द हो, माई के लाल हो– मोदी जी, योगी जी और गोरक्षक… ये है हार्ली डेविडसन. हार्ली डेविडसन ये बेल्ट है. ये मैंने कल एयरपोर्ट से खरीदा है. 8 हजार रुपये खर्चा किया है मैंने. अब मैं गोरक्षकों से, मोदी जी से और योगी जी से ये बोलता हूं कि हार्ली डेविडसन गाय माता का बेल्ट बेच रहा है.
दिस इज अ काऊ लेदर बेल्ट जो पूरे हिंदुस्तान में और पूरे वर्ल्ड में बिक रहा है.’ अगर हिम्मत है तो इसे बंद करके दिखाओ. साथ ही अपील की है कि हिंदू और मुस्लिम के बीच झगड़ा मत बढ़वाओ.एजाज फिलहाल कश्मीर में अपनी फिल्म ‘है तुझे सलाम इंडिया’ की शूटिंग कर रहे हैं. विडियो में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है. अब सवाल यह है कि क्या यह विडियो उन्होंने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए बनाया है या फिर एक बार फिर कॉन्ट्रोवर्सी में आने की उनकी यह नई ट्रिक है.