बिहार के नवादा सीट के सांसद और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. दरअसल रामनवमी के मौके पर निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल होने जब गिरिराज सिंह नवादा पहुंचे तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार उनकी हत्या कराना चाहते हैं. जिससे वो काफी डरे हुए हैं.
जैसा की आपको बता दें दो दिन पहले ही पटना में रामनवमी के मौके पर मंच पर ही उनकी और सीएम नीतीश कुमार से बहस हो गई थी. उस वक्त वहां गवर्नर रामनाथ कोविन्द, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और साध्वी ऋतंभरा भी मौजूद थीं.
गिरिराज सिंह के इन आरोपों को विपक्षी दलों ने ड्रामा करार दिया है जबकि कई नेताओं ने इस मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है. गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद से बिहार की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है.