मोना ने विक्रांत के होठों को चूमा

Entertainment

‘नच बलिये 8’ टीआरपी के मामले में भी टॉप पर चल रहा है। सभी जोड़ियों ने परफॉर्मेंस के साथ रोमांस भी किया। वहीं इसका दूसरा एपीसोड भी काफी मजेदार होने वाला है, एक्ट्रैस मोनालिसा और विक्रांत सिंह की जोड़ी ने ऐसी हरकत कर दी, कि शो के होस्ट करण टैकर ने कहा कि ये एक फैमिली शो है, आपको ऐसा नहीं करना चाहिये, हुआ ये, कि दूसरे एपीसोड में जोड़ियों को ऐसा टास्क दिया गया जिसमें वो डांस के साथ जरूरत पड़ने पर किस भी कर सकते हैं।

अपनी परफॉर्मेंस में मोना एक अमीर लड़की और विक्रांत एक दूध वाला बने हैं। इसमें मोना ने उनके आगे शर्त रखती हैं कि अगर वो उन्हें इंप्रेस कर लेता है तो वो किस देंगी।परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद मोना ने विक्रांत को ना सिर्फ गाल पर किस किया बल्कि होठों को भी चूमने लगीं।

इस पर शो के होस्ट करण टैकर ने कहा कि ये एक फैमिली शो है उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। इस पर मोनालिसा ने मासूमियत से कहा, ‘ये हमारे एक्ट का हिस्सा था। विक्रांत मेरे बलिये हैं तो अपने प्यार का इजहार करने में शर्म कैसी? जज काफी प्रभावित थे और उन्होंने हमें अच्छे नंबर दिए। उन्होंने हमारी तारीफ करते हुए कहा कि हमने गोविंदा और करिश्मा कपूर जैसा डांस किया।