RSS के प्रमुख मोहन भागवत ने गोरक्षा के नाम पर देश में की जा रही हिंसा की निंदा की है। रविवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में भागवत ने गोरक्षकों को सलाह देते हुए कहा कि वे गाय की रक्षा करने का काम जारी रखें लेकिन, इसके लिए उन्हें कानून का पालन करते रहना चाहिए। संघ प्रमुख के मुताबिक गोरक्षा के नाम पर किसी को ठेस पहुंचाना, भद्दे कमेंट करना या हिंसा करना ठीक नहीं है, ऐसी घटनाएं गोरक्षा अभियान के उद्देश्य को बदनाम करती हैं।
अपने संबोधन के दौरान भागवत ने गोहत्या रोकने के लिए पूरे देश में एक समान कानून बनाने की भी मांग की। उन्होंने कहा, ‘जिन राज्यों में स्वयंसेवक हैं वहां गोहत्या पर कानून बना हुआ है।।हम देशभर में गोवध पर रोक लगाने वाला एक समान कानून चाहते हैं।’ मोहन भागवत का यह बयान ऐसे समय आया है जब तथाकथिक गोरक्षकों द्वारा राजस्थान में एक व्यक्ति की हत्या करने पर पूरे देश में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है।
पिछले हफ्ते राजस्थान के अलवर में तथाकथित गोरक्षकों की भीड़ ने गाय की तस्करी के शक में कुछ लोगों की बर्बरता से पिटाई की थी। इस मारपीट के दौरान 55 साल के पहलू खान को गंभीर चोटें आई थीं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।