भारतीय टीम के पूर्व खिलाडी मोहम्मद कैफ पिता बन गए हैं। कैफ की बीवी पूजा ने एक प्यारी से बेटी को जन्म दिया है। कैफ ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि, ‘हमें यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक नए सदस्य की एंट्री हुई है, पूजा और मैं एक बेटी के माता-पिता बने हैं।’ भारतीय टीम के सदस्य के रूप में कैफ के साथ खेले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले सहित कई क्रिकेटर्स ने कैफ को बधाई दी है।
बाद में कैफ ने एक और ट्वीट करके नन्ही बेटी के साथ अपना फोटो पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि यह खुशी का अहम क्षण है। आप सभी को शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘मोहम्मद कैफ आपको और पूजा को बहुत-बहुत बधाई। बेबी गर्ल को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।’
भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले ने ट्वीट किया, ‘कैफ और पूजा को बेबी गर्ल के माता-पिता बनने पर बधाई। आप सभी को स्वस्थ और खुशहाल जीवन की ढेर सारी शुभकामनाएं।’ हरभजन सिंह ने लिखा, ‘इस क्लब में स्वागत है मो। कैफ। आपको, पूजा और बेबी गर्ल के स्वस्थ जीवन की शुभकामना और ढेर सारा प्यार।’