मौजूदा वित्त वर्ष में 25 हजार से ज्यादा युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराएगी योगी सरकार

Career

योगी आदित्यनाथ अपने भाषण में कह चुके हैं कि उन्हें उत्त प्रदेश की सभी बिमारियों के बारे में सब पता है, एक-एक बिमारी को वह ठीक करेंगे. इसी क्रम में वह रोज अलग-अलग विषय पर फैसले लेते रहते हैं. अब प्रदेश में युवाओं के रोजगार के लिए योगी आदित्यनाथ ने एक योजना का शुभारंभ किया है. इस बात की जानकारी CM office UP के ट्विटर अकाउंट पर दी गई.

ट्वीट कर कहा गया, “प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार योजनान्तर्गत स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना प्रारम्भ होगी.”मुख्यमंत्री ने समक्ष सूक्ष्म, लघु एंव मध्यम उघोग विभाग का प्रस्तुतिकरण करते हुए युवाओं के लिए रोजगार के अवसर करने के निर्देश दिए हैं. वर्तमान वित्तीय वर्ष 2017-2018 में विभिन्न योजनाओं में योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराकर कम से कम 1,19,000 रोजगार के अवसर पैदा करने का आदेश दिया है.

वहीं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत एक वर्ष में 6,375 इकाइयों की स्थापना कराकर 24,000 रोजगार सृजन कराए जाएंगे. चिकन उघोग बढ़ावा देने हेतु विस्तृत कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस वित्तीय वर्ष में 25 हजार से अधिक युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराएं जाएंगे.